+62 088 999 123
गोरखपुर सोशल साइंटिस्ट शोध पत्रिका की आरम्भ स्वर्गीय प्रो. अशोक सक्सेना की प्रेरणा और नेतृत्व में अकादमिक क्षेत्र में गंभीर शोध को बढ़ावा देने उसे प्रोत्साहित करने और जन्मोन्मुखी बनाने के लिए की गई. हम गौरवान्वित हैं की हम अपने उद्देश्य में पूर्णतया सफल रहे हैं. अकादमिक तटस्थता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रासंगिकता और सामाजिक उपभोगिता को समर्पित विकासमान है.
यह पत्रिका लम्बे समय से गंभीर शोधार्थियों के बीच लोकप्रिय रही है। इसका उद्देश्य अपने समय में अकादमिक मानक को बनाये रखने में मदद देने के साथ - साथ गुणवत्तापूर्ण मानवीय संसाधन तैयार करना है। व्यावसायिकता और उपभोगतावादी संस्कृति से प्रतिरोघ करते हुआ यह समाज के पक्ष में अकादमिक जगत के ज्ञान और संवेदना का इस्तेमाल करने का उद्देश्य रखता है।